Jun 13, 2023

टीवी की स्क्रीन हमेशा ब्लैक ही क्यों होती है, अच्छे-अच्छों को नहीं होगा पता

Kaushlendra Pathak

टीवी की स्क्रीन काली क्यों होती है?

पूरी दुनिया में टीवी देखने वालों की संख्या अच्छी-खासी है। कई लोग तो इतने शौकीन होते हैं कि घंटों तक टीवी से चिपक कर बैठे रहते हैं। लेकिन, काफी कम ही लोग होंगे जो टीवी से जुड़े मजेदार फैक्ट्स के बारे में जानते होंगे। आज हम आपको टीवी के बारे में ऐसी सच्चाई बताएंगे, जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे।

Credit: Social-Media

ऐसा क्यों होता है?

जब कभी आप टीवी को बंद करते हैं, तो स्क्रीन काली हो जाती है। लेकिन, कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है?

Credit: Social-Media

लोगों ने दिए मजेदार जवाब

इस मामले को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर उठाया गया, जहां लोगों ने एक से एक मजेदार जवाब दिए।

Credit: Social-Media

बैकलाइट बंद हो जाती है।

दरअसल, जब हम टीवी को बंद करते हैं तो डिस्प्ले को रोशन करने वाली बैकलाइट बंद हो जाती है।

Credit: Social-Media

केवल ब्लैक ही क्यों होता है?

अब आप सोच रहे होंगे कि केवल ब्लैक ही क्यों होता है और रंग क्यों नहीं होते?

Credit: Social-Media

विशिष्ट सेटिंग का परिणाम

यह डिवाइस पर एक विशिष्ट सेटिंग का परिणाम होता है। अन्य रंग होने के लिए डिवाइस और उसकी क्षमताओं पर सबकुछ निर्भर करता है।

Credit: Social-Media

कुछ में रंग बदलने की सुविधा हो सकती है।

कुछ डिवाइस में रंग बदलने की सुविधा हो सकती है। लेकिन, इसके लिए थर्ड पार्टी एप को इंस्टॉल करने की आवश्यकता होती है।

Credit: Social-Media

कई सिस्टम में रंग बदलने की सुविधा बिल्कुल ना हो

इतना ही नहीं कई सिस्टम में रंग बदलने की सुविधा बिल्कुल ही ना हो।

Credit: Social-Media

ये है कारण...

इसके अलावा स्क्रीन में एक गहरे रंग की कांच की लेयर होती है या फिर काला पेंट होता है। जो एक्टिव पिक्सल को सराउंड करता है। जो रोशनी वाले कमरे में कंट्रास्ट बढ़ाने में काम आता है। जिसके कारण स्क्रीन काला दिखता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ​इस फोटो में कहां छिपा है 49 नंबर, बच्‍चों ने तो ढूंढ़ निकाला अब आप भी करें मेहनत