Apr 26, 2024
पैदल यात्रियों को जब कभी सड़क पार करनी होती है, तो वो सफेद पट्टियों के सहारे रॉड क्रॉस करते हैं। जिसे लोग जेब्रा क्रॉसिंग कहते हैं। लेकिन, कभी सोचा है उन पट्टियों को जेब्रा क्रॉसिंग क्यों कहते हैं और उसका नाम कैसे पड़ा?
Credit: social-media
बड़े-बड़े जानकार इसके बारे में नहीं जानते होंगे और ज्यादातर लोगों ने तो इस पर ध्यान भी नहीं दिया होगा।
Credit: social-media
सबसे पहले जानते हैं जेब्रा क्रॉसिंग नाम कैसे और कहां पड़ा?
Credit: social-media
दरअसल, 1930 में इंग्लैंड का ट्रैफिक काफी बढ़ने लगा था। इसे कम करने के लिए एक क्रॉसिंग बनाई गई। एक दिन ब्रिटिश मंत्री जब उसका निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने उसे जेब्रा का प्रिंट बताया।
Credit: social-media
उसी समय से उसे जेब्रा क्रॉसिंग कहा जाने लगा।
Credit: social-media
ये तो हम सब जानते हैं सड़कें काली होती हैं और उनपर जब सफेद धारियां प्रिंट की गईं तो वो कंट्रास्ट में दिखने लगे।
Credit: social-media
क्रॉसिंग बनाने से पहले कई रंगों का प्रयोग किया गया, लेकिन सबसे सही सफेद धारियां ही लग रही थीं। लोगों को आसानी से नजर आ रहे थे।
Credit: social-media
ज्यादातर देशों में इसी तरह से पट्टियां बनाई गई हैं। हालांकि, कुछ देशों ने अपने हिसाब से डिजाइन और रंगों को चेंज किया है।
Credit: social-media
यहीं कारण है कि सड़क पर बनी पट्टियों को जेब्रा क्रॉसिंग कहते हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More