​पीले की जगह नीले रंग की क्‍यों नहीं होती स्‍कूल बस, 99% लोग नहीं जानते​

Shaswat Gupta

Jul 11, 2024

​सड़क पर चलते समय आपने हर वाहन के अलग रंग पर तो गौर किया होगा।​

Credit: Social-Media/Istock

​स्‍कूल बसें भी इनमें से ही एक हैं, जिस पर आपकी नजर गई होगी।​

Credit: Social-Media/Istock

​स्‍कूल बसों का रंग पीले की जगह नीला क्‍यों नहीं होता है, क्‍या आपको पता है ?​

Credit: Social-Media/Istock

​वैसे तो ऑटो और टैक्‍सी भी आपको पीले ही दिखाई पड़ते होंगे।​

Credit: Social-Media/Istock

​ बता दें कि, हर रंग को VIBGYOR (सात रंगों का गठजोड़) की दृष्टि से देखा जाता है।​

Credit: Social-Media/Istock

​पीले रंग की वेवलेंथ लाल से कम और नीले से ज्‍यादा होती है तभी इसे बस पर यूज़ करते हैं।​

Credit: Social-Media/Istock

​पीला रंग हाइलाइटर का काम भी करता है और बारिश, कोहरे या धुंध में पहचाना जा सकता है।​

Credit: Social-Media/Istock

​रिसर्च में पता चला था कि, पीले रंग को लाल की तुलना में कई गुना ज्यादा बेहतर देख सकते हैं।​

Credit: Social-Media/Istock

अंधेरे में भी पीला रंग आसानी से दिखता है और किसी भी दुर्घटना का खतरा टल जाता है।​

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मेट्रो को हिन्‍दी में क्‍या कहते हैं, धुरंधर भी नहीं जानते नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें