रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे 'रोड' क्यों लिखा होता है, 99% लोग नहीं जानते
Shaswat Gupta
Apr 4, 2024
ट्रेन से सफर करने के दौरान कभी आपने 'रोड' नाम वाले स्टेशनों पर गौर किया है।
Credit: Social-Media
PBKS vs SRH Live Score
क्या कभी आपने सोचा है स्टेशन के नाम के पीछे रोड क्यों लिखते हैं, अगर नहीं तो आज जान लें।
Credit: Social-Media
दरअसल, स्टेशन के नाम के आगे लिखा रोड शब्द बताता है कि वो स्टेशन के अंदर स्थित नहीं है।
Credit: Social-Media
शहर से उस स्टेशन की दूरी दो से 100 किमी तक हो सकती है, मतलब शहर जाने के लिए यहां न उतरें।
Credit: Social-Media
रोड नाम वाले स्टेशनों में आबू रोड, वसई रोड, हजारीबाग रोड समेत कई स्टेशन हैं।
Credit: Social-Media
आबू रोड स्टेशन से आबू 27 किमी, वसई रोड स्टेशन से वसई दो किमी दूर है।
Credit: Social-Media
मतलब कि अगर आप रोड नाम वाले स्टेशन पर उतर गए तो शहर पहुंचने में आपको टाइम लगेगा।
Credit: Social-Media
ये स्टेशन शहर से बाहर इसलिए बनाए गए क्योंकि तब वहां रेल लाइन बिछाने में कोई अड़चन होगी।
Credit: Social-Media
जैसे माउंट आबू पहाड़ पर रेल लाइन बिछाना मुश्किल था इसलिए आबू से 27 किमी दूर स्टेशन बना।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सीकिया पहलवान किसको कहते हैं? क्या होता है सीकिया का मतलब
ऐसी और स्टोरीज देखें