रेलवे ट्रैक के बीच में V शेप की पटरी ही क्यों लगाते हैं, सुनकर चौंक जाएंगे
Shaswat Gupta
Apr 13, 2024
ट्रेन से सफर करने के दौरान आपने क्रॉस और V शेप की पटरियों को तो देखा ही होगा।
Credit: Istock
क्या आपने कभी सोचा है कि, रेलवे ट्रैक के बीच में V शेप की पटरी ही क्यों लगाते हैं ?
Credit: iStock
दरअसल इसकी एक नहीं कई वजहें हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे।
Credit: Istock
बता दें, ट्रैक के बीच की अन्य पटरियां लेवल क्रॉसिंग और मोड़ पर काम आती हैं।
Credit: Istock
पुल पर ट्रेन के भार से पटरी के मुड़ने की संभावना होती है क्योंकि जमीन से पकड़ नहीं होती।
Credit: Istock
इसलिए पटरियों को एक ही जगह पर मजबूती से टिकाने के लिए V शेप की पटरियों को लगाते हैं।
Credit: Istock
ट्रैक के मोड़ पर भी पटरी के साथ एक अन्य साइड रेल (पटरी) का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: Istock
ट्रेन के रफ्तार में होने पर पहिया उतर सकता है इसलिए V शेप पटरियों के बीच वो फंस पाता है।
Credit: Istock
वहीं, क्रासिंग का हिस्सा सीमेंट का होता है, मजबूती के लिए V शेप पटरी का इस्तेमाल होता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारत में किस जगह सबसे ज्यादा बिकती हैं मर्सिडीज, सुनकर यकीन नहीं होगा
ऐसी और स्टोरीज देखें