​बच्‍चों को काला टीका ही क्‍यों लगाते हैं, जरूर जानें इसके पीछे का साइंस​

Shaswat Gupta

Jul 21, 2023

​कई तरह के उपाय​

बच्‍चों के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और उन्‍हें नजर बचाने के लिए घरों में कई तरह के उपाय किए जाते हैं।

Credit: Social-Media

T Means in T-Shirt

​काला धागा​

बच्‍चों की मां या दादी कभी उन्‍हें काला धागा बांधती हैं तो कभी उन्‍हें काले रंग की माला पहना देती हैं।

Credit: Social-Media

इसलिए लगाते हैं टीका

ऐसा माना जाता है कि बच्‍चों को बुरी नजर से बचाने के लिए उन्‍हें काला टीका लगाया जाता है।

Credit: Social-Media

​काले टीके के पीछे का धार्मिक महत्‍व​

अर्थर्ववेद में कुछ उपाय बताए गए हैं। जानकार बताते हैं कि, व्‍यक्ति के मन में पॉजिटिव और निगेटिव दो विचार आते हैं। अगर वो निगेटिव दृष्टि से बच्‍चे को देखता है तो बच्‍चे के आस पास निगेटिव औरा बनता है। इसी को बुरी नजर कहते हैं और ये निगेटिव एनर्जी बच्‍चों में प्रवेश कर जाती है।

Credit: Social-Media

​काले रंग नजर से बचाता है​

चूंकि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर होती है इसलिए उन्‍हें नजर भी जल्‍दी लग जाती है। हालांकि काला रंग निगेटिव एनर्जी को क्षीण कर देता है इसलिए बच्‍चों को काला टीका लगाते हैं।

Credit: Social-Media

​अब साइंस समझें​

विज्ञान और डॉक्‍टरों की भी काले टीके के प्रति एक अलग राय है।

Credit: Social-Media

​बच्‍चों में इस चीज की कमी​

विशेषज्ञों का कहना है कि, मानव शरीर में विद्युत चुंबकीय विकिरण होती है। बच्‍चों में इसकी मात्रा कम होती है। इसके कारण निगेटिव ऊर्जा का प्रभाव उन पर जल्द पड़ता है।

Credit: Social-Media

काले टीके से बचाव​

काले टीके और धागे से विद्युत चुंबकीय विकिरण प्रभावित नहीं होता है। इसलिए उन्‍हें काला टीका लगाते हैं।

Credit: Social-Media

​अब दीजिए जवाब​

अब अगर कोई आपसे इस बारे में पूछे तो उसे जवाब अवश्‍य दीजिएगा।​ (उपरोक्‍त जानकारी मान्‍यताओं पर आधारित है। टाइम्‍स नाऊ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है। जानकारी को अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अजब: सब्जी बनाने में नहीं, बच्चा पैदा करने में होता था प्याज का इस्तेमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें