शहरों के नाम के आखिर में 'पुर' क्‍यों लिखते हैं, बड़े-बड़े जानकारों को नहीं होगा पता

Shaswat Gupta

Jun 19, 2023

भारत के कई शहरों के नाम में है 'पुर'

कानपुर, रायपुर, नागपुर समेत भारत के कई शहरों में लिखा होता है 'पुर'।

Credit: Social-Media

आखिर क्‍या होता है इसका मतलब​

आपके दिमाग में भी ये प्रश्‍न आता होगा कि, आखिर पुर का क्‍या मतलब होता है।

Credit: Social-Media

​पौराणिक ग्रंथों में भी ऐसा नाम​

महाभारत काल में कौरवों की नगरी का नाम भी हस्तिनापुर था।

Credit: Social-Media

​ऋग्वेद में बताया गया इसका अर्थ​

ऋग्वेद में 'पुर' या 'पुरा' का कई बार उल्‍लेख है, इसका आशय शहर या किला है।

Credit: Social-Media

​इंद्रदेव का अनोखा नाम जानें​

इंद्रदेव को पुरंदर भी कहा जाता है क्योंकि उन्‍होंने शत्रुओं के अनेक शहरों या किलों पर विजय प्राप्त की थी।

Credit: Social-Media

​ऐसे बना था जयपुर​

राजा जयसिंह ने जयपुर की स्‍थापना की थी, इसीलिए उनके नाम के बाद पुर जोड़कर शहर बसाया गया।

Credit: Social-Media

​उदयपुर की स्‍थापना के बारे में जानें​

राजा जयसिंह की ही तरह महाराणा उदयसिंह ने उदयपुर की स्‍थापना की थी और नाम के बाद पुर जोड़कर शहर बसाया गया।

Credit: Social-Media

​ऐसे बना गोरखपुर​

गुरु गोरक्षनाथ के नाम पर गोरखपुर की स्‍थापना की गई।

Credit: Social-Media

​ये हैं कुछ अन्‍य शहर​

जोधपुर, रामपुर, जबलपुर, बिलासपुर, सोलापुर, फतेहपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, राघोपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों का भी ऐसा ही इतिहास है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: समोसे की है दीवानगी तो खाकर दिखाइए ये 'बाहुबली समोसा', इनाम में मिलेंगे 71 हजार रुपए

ऐसी और स्टोरीज देखें