Oct 13, 2023

उड़ान भरते समय 'रॉजर' शब्द का इस्तेमाल क्यों करते हैं पायलट, आज जान लीजिए​

किशन गुप्ता

अक्सर आपने देखा होगा कि उड़ान भरते समय पायलट क्या-क्या करता है.. ​

Credit: iStock

वे रेडियो पर अपने साथी सहकर्मियों से 'रॉजर' बोलते हैं।​

Credit: iStock

इस शब्द का मतलब शायद ही कोई जानता हो तो क्या आप जानते हैं?​

Credit: iStock

'ट्रैवल एंड लेजर' नामक की वेबसाइट के अनुसार, पायलट पहले लिखकर मैसेज भेजा करते थे।​

Credit: iStock

यह बात रेडियो के इस्तेमाल से पहले की है, जब वे उडान से पहले मोर्स कोड का प्रयोग करते थे।​

Credit: iStock

उस समय वे Received लिखने की जगह वो मोर्स कोड पर शॉर्ट में सिर्फ R लिखकर भेजते थे। ​

Credit: iStock

लेकिन रेडियो के चलन में आने के बाद सिर्फ R बोलना ठीक नहीं था।​

Credit: iStock

इस वजह से अमेरिकी ध्वनी शब्दकोश का प्रयोग किया गया, उसमें R को रॉजर बोलते थे।​

Credit: iStock

फिर पायलट उड़ान भरते समय 'रॉजर' का ही प्रयोग करने लगे।​

Credit: iStock

1957 में अंग्रेजों ने रॉजर को बदलकर रोमियो कर दिया था लेकिन आज भी ​रॉजर सुनने को मिलता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक-दूसरे के पति से प्यार कर बैठीं दो महिलाएं, फिर ऐसा हुआ अंजाम

ऐसी और स्टोरीज देखें