Apr 10, 2024
दुनिया में शब्दों और भाषाओं का बड़ा खेल है। इतना ही नहीं एक-एक शब्द के कई मायने और अर्थ हैं। अगर थोड़ा सा भी मतलब और भाव बदल जाए तो अर्थ का अनर्थ हो जाएगा। वहीं, कुछ ऐसे शब्द हैं, जिनका हम सब खूब इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उसका मतलब नहीं जानते हैं।
Credit: social-media
आज हम आपको कुछ ऐसे ही शब्द के बारे में बताएंगे, जिनका मतलब शायद ही आप जानते होंगे।
Credit: social-media
हम सब लखपति, करोड़पति, अरबपति शब्द का काफी इस्तेमाल करते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, कभी सोचा है इन शब्दों के आगे पति क्यों लगता है?
Credit: social-media
कुछ जानकार जरूर इसके बारे में जानते होंगे।
Credit: social-media
अगर नहीं जानते हैं तो अब जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
दरअसल, पति शब्द का अर्थ होता है मालिक या स्वामी। दरअसल, पति प्रत्यय का इस्तेमाल ''का मालिक के रूप में होता है।
Credit: social-media
पैसों के मामले में भी ऐसा ही है। जब हम लखपति, करोड़पति या अरबपति बोलते हैं तो इसका मतलब होता है करोड़ों या लाखों का स्वामी या फिर मालिक।
Credit: social-media
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि पति हिन्दी-ईरानी भाषाओं में स्वामी या मालिक के लिए इस्तेमाल िकया जाता है। अब तो आप समझ गए होंगे कि लखपति, करोड़पति, अरबपति में पति शब्द का क्यों इस्तेमाल होता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More