​ट्रेन के अंदर रात में फोन चार्ज करना क्‍यों मना है, 99% लोग नहीं जानते​

Shaswat Gupta

May 1, 2024

​ट्रेन में सफर के दौरान अपने देखा होगा कि, रात में फोन की चार्जिंग नहीं होती।​

Credit: Istock/Social-Media

​क्‍या आप जानते हैं कि, रेलवे को इले‍क्‍ट्रॉनिक डिवाइसों को लेकर ये नियम क्‍यों बनाना पड़ा ?​

Credit: Istock/Social-Media

​आज हम बताते हैं कि, रात 10 से सुबह 5 बजे तक ट्रेन में बिजली की सप्‍लाई क्‍यों नहीं होती।​

Credit: Istock/Social-Media

​ट्रेनों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए 2014 फिर 2021 में रेलवे ने ये आदेश दिया था।​

Credit: Istock/Social-Media

​दरअसल, अक्सर लोग फोन चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं जिससे वो डिवाइस हीट करने लगती है।​

Credit: Istock/Social-Media

​डिवाइस की हीट से फोन फटने और शॉट सर्किट की संभावना काफी बढ़ जाती है।​

Credit: Istock/Social-Media

​कई बार ट्रेन में घटते-बढ़ते वोल्‍ट से इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस खराब होने का खतरा भी रहता है।​

Credit: Istock/Social-Media

​ऐसे में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगने की संभावना होती है, इसलिए बिजली सप्‍लाई नहीं होती।​

Credit: Istock/Social-Media

​हालांकि रेल नियमों के मुताबिक, नियमों के उल्‍लंघन पर 6 महीने की जेल भी हो सकती है।​

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लोमड़ी वाला दिमाग ही 18 की भीड़ में 81 खोज पाएगा, दम है ढूंढकर दिखाओ

ऐसी और स्टोरीज देखें