250 ग्राम वजन को 'पाव' ही क्यों बोलते हैं, 99% लोग नहीं जानते
Shaswat Gupta
Oct 21, 2024
आपने अक्सर दुकान पर खड़े लोगों को 250 ग्राम वजन के लिए पाव बोलते देखा होगा।
Credit: Social-Media
अगर आप नहीं जानते हैं कि, 250 ग्राम वजन को 'पाव' ही क्यों बोलते हैं तो हम बताते हैं।
Credit: Social-Media
पाव एक वजन मापने की इकाई है और देसी वजन यूनिट में सेर, मन, पसेरी आदि इकाईयां हैं।
Credit: Social-Media
1 सेर का एक क्वार्टर हिस्सा पाव होता है, यानी चार पाव मिलकर एक सेर बनेगा।
Credit: Social-Media
देसी वजन यूनिट्स में पाव का चलन बाकी सभी इकाईयों की अपेक्षा कुछ ज्यादा है।
Credit: Social-Media
गौरतलब है कि, एक सेर पूरा 1 किलो नहीं होता और ये करीब 933 ग्राम होता है।
Credit: Social-Media
कुछ लोग मानते हैं, एक पाव में पूरा 250 ग्राम नहीं होता बल्कि 1 पाव में 4 छटाक वजन होता है।
Credit: Social-Media
चूंकि, एक सेर 933 ग्राम का होता है. ऐसे में एक पाव 233 ग्राम का हुआ न कि 250 ग्राम।
Credit: Social-Media
तो अब आप समझ गए होंगे कि, 250 ग्राम वजन को पाव क्यों कहा जाता है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: लॉरेंस नाम का क्या मतलब होता है, सुनकर डॉन भी कांप जाएंगे
ऐसी और स्टोरीज देखें