पुराने घरों के कमरे में 2 दरवाजे ही क्यों लगाए जाते थे, बहुत गहरी है वजह
Shaswat Gupta
Mar 3, 2024
90 के दशक में या उससे पहले के समय में घर और कमरे का इंटीरियर कुछ अलग होता था।
Credit: iStock
उस दौर में एक कमरे में दो दरवाजे लगते थे जिन्हें किवाड़ कहा जाता था और वे साथ बंद होते थे।
Credit: Social-Media
अब दो किवाड़ लगाने का चलन कम हो गया है और इसकी जगह सिंगल डोर ने ले ली है।
Credit: Social-Media
क्या आपको एक कमरे में दो किवाड़ ही लगाने के पीछे की वजह पता है ?
Credit: Social-Media
दरअसल, पुराने समय में घरों की संरचना वास्तु एक अलावा बुजुर्गों की सलाह पर भी होती थी।
Credit: Social-Media
इनके अलावा पुराने समय में संयुक्त परिवार में लोग रहा करते थे जिनके नियम काफी अलग थे।
Credit: Social-Media
कहते थे, कमरे के किवाड़ पति-पत्नी के रिश्ते को दर्शाते थे जो एक दूसरे के बिना अधूरे हैं।
Credit: Social-Media
सिल-बट्टा, ओखली-मुसली, चकला-बेलन को संयुक्त परिवार की तरह साथ में रखने की सलाह दी जाती थी।
Credit: Social-Media
ये सभी तथ्य प्राचीन मान्यताओं पर आधारित हैं, टाइम्स नाउ नवभारत इनकी पुष्टि नहीं करता है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारत में कितने रुपये का होता है एक फांसी का फंदा, कीमत चौंका देगी
ऐसी और स्टोरीज देखें