​​पुराने घरों के कमरे में 2 दरवाजे ही क्‍यों लगते थे, चौंकानी वाली है वजह​

Shaswat Gupta

Jun 29, 2024

​​90s के दौर में घर हों या फिर कमरे दोनों का इंटीरियर कुछ अलग होता था।​

Credit: Social-Media/Istock

​उस समय एक कमरे में दो किवाड़ होते थे जो कि एक साथ ही बंद होते थे।​

Credit: Social-Media/Istock

​अब दो किवाड़ का चलन कम हो गया और सिंगल डोर लगने लगे हैं।​

Credit: Social-Media/Istock

​क्‍या आपको एक कमरे में दो किवाड़ ही लगाने के पीछे की वजह पता है ?​

Credit: Social-Media/Istock

​किंवदंती है पुराने समय में घर वास्‍तु व बुजुर्गों की सलाह पर बनाए जाते थे।​

Credit: Social-Media/Istock

​संयुक्‍त परिवार के कारण बुजुर्गों को संचालित परिवारों के नियम भी हुआ करते थे।​

Credit: Social-Media/Istock

​माना जाता है दो किवाड़ पति-पत्‍नी के रिश्‍ते को दर्शाते थे जो एक दूसरे के बिना अधूरे हैं।​

Credit: Social-Media/Istock

​सिल-बट्टा, ओखली-मुसली, चकला-बेलन भी एकता दर्शाते थे उन्‍हें भी साथ रखने को कहा जाता था।​

Credit: Social-Media/Istock

​ये सभी तथ्‍य प्राचीन मान्‍यताओं पर आधारित हैं, टाइम्‍स नाउ नवभारत इनकी पुष्टि नहीं करता है।​

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जींस में क्यों होती है ये छोटी पॉकेट, जवाब जानकर होश उड़ जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें