​घर के बुजुर्ग सुबह जल्‍दी क्‍यों उठ जाते हैं, इसके पीछे का साइंस समझ लीजिए​

Shaswat Gupta

Jun 27, 2023

​क्‍या कभी सोचा है​

आपने कभी सोचा है घरों के बुजुर्ग जल्‍दी क्‍यों उठ जाते हैं ?

Credit: istock

​इसके पीछे भी है कोई साइंस​

जब दुनिया में हर चीज के पीछे कोई न कोई साइंस है तो इसके पीछे भी होगा।

Credit: istock

​हम आपको देंगे जवाब​

देर न करते हुए हम आपको इसका जवाब दे ही देते हैं।

Credit: istock

​उम्र का बढ़ना वजह​

पहली वजह तो है कि, जब उम्र बढ़ती है शरीर के अलावा नींद के पैटर्न में बदलाव होते हैं जिससे तमाम इंद्रियों समेत दिमाग पर से कंट्रोल कम होने लगता है।

Credit: istock

अब दूसरी वजह

दूसरा कारण है खाना। दरअसल, लगभग सभी बुजुर्ग शरीर की दिनचर्या के मुताबिक रात 9 बजे खाना खा लेते हैं जिसके बाद उन्‍हें नींद आती है और जल्‍दी सोकर वे जल्‍दी उठते हैं।

Credit: istock

​युवाओं में है दिक्‍कत​

हालांकि 9 बजे खाने के बाद जहां बुजुर्ग सोने चले जाते हैं वहीं, युवाओं में मोबाइल की लत बड़ी परेशानी बन गई है। जिसकी वजह से युवा अनिद्रा के शिकार हो रहे हैं।

Credit: istock

​सुबह उठने की प्रक्रिया में ये वजह​

सुबह उठने की प्रक्रिया में लाइट स्टिमुलेशन (Light Stimulation) बड़ी वजह है।

Credit: istock

​इस तरह बुजुर्गों को आती है नींद​

आपको बता दें कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ आंखों की रोशनी कम हो जाती है। यही कारण है कि बुजुर्गों के दिमाग को मिलने वाली लाइट स्टिमुलेशन दृष्टि परिवर्तन कम कर देती है।

Credit: istock

​अब समझे कारण​

why old mens get up early in the morning know science behind itइन्‍हीं कुछ कारणों से बुजुर्ग रात में जल्‍दी सोने की कोशिश करते हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया के सबसे दिमागदार जानवर, इनके आगे तो चाचा चौधरी भी फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें