मुगलों को लाल पत्‍थरों से क्‍यों था बेहद प्‍यार, इमारतों के पीछे क्‍या है रहस्‍य

Shaswat Gupta

Sep 12, 2023

​मुगल काल में बनवाई गई कई इमारतें आज भी वैसी की वैसी खड़ी हैं।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​भारत में मुगलकालीन इमारतों की खूबसूरती को देखने के लिए विदेशी भी आते हैं।​

Credit: Istock

कई इमारतों में आपने कुछ चीजें कॉमन देखी होंगी। जैसे- नक्‍काशी, बड़े और गोल गुंबद।​

Credit: Istock

​इन सबके अलावा यहां पर एक चीज और भी कॉमन होती है और वो है लाल पत्‍थर।​

Credit: Istock

इन लाल पत्‍थरों का सबसे ज्‍यादा शौकीन था शाजहां, जिसे वास्‍तुकला का काफी ज्ञान था।

Credit: Istock

​शाहजहां ने भारत में एक के कई ऐसी इमारतें बनवाईं जो आज भी वैसी ही हैं।​

Credit: Istock

​ये पत्‍थर खूबसूरत होने के साथ-साथ मजबूत और सर्दी-गर्मी में तापमान कंट्रोल करने वाले थे।​

Credit: Istock

​लाल पत्‍थर का इस्‍तेमाल कर ऐसे ही औरंगजेब ने भी कई इन पत्‍थरों से युक्‍त इमारतें बनवाईं ।​

Credit: Istock

​मुगलों के इस पैटर्न को कई हिन्‍दू राजाओं ने फॉलो किया और फिर उसी पत्‍थर से किले बनवाए।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काला पानी की सजा तो सबको है मालूम, नहीं जानते होंगे ये क्या होता है

ऐसी और स्टोरीज देखें