Apr 15, 2024
सिर्फ 4 साल ही बादशाह क्यों रह पाया बाबर?
Ikramuddinमुगलों की बात आती है तो दिमाग में बाबर का नाम जरूर आता है।
ये वही मुगल बादशाह था जिसने भारत में मुगल सल्तनत की नींव रखी।
बाबर के आने के बाद मुगलों ने सैकड़ों सालों तक भारत पर राज किया।
मुगल सल्तनत की नींव रखने वाले बाबर ने खुद सिर्फ 4 साल राज किया।
मुगल बादशाह बाबर ने अप्रैल 1526 से 1530 तक शासन किया था।
मगर जानते हैं कि बाबर इतने कम समय तक शासन क्यों कर पाया था।
दरअसल गद्दी संभालने के चार साल बाद उसकी मौत हो गई।
ऐसे में 1526 में गद्दी संभालने वाले बाबर ने अपनी मौत तक शासन किया।
मुगलों में सबसे अधिक करीब 49 साल तक अकबर ने शासन किया।
Thanks For Reading!
Next: भोजपुरी में क्या कहलाती हैं भाभी, सुनकर ठहाके लगाएंगे
Find out More