​प्‍लेन में मोबाइल को Flight Mode पर रखना क्‍यों है जरूरी, सफर से पहले जान लें वजह​

Shaswat Gupta

Aug 26, 2023

​स्‍मार्टफोन की जरूरत​

आज टेक्‍नोलॉजी के इस बदलते दौर में स्‍मार्टफोन आवश्‍यकता की चीज बन चुका है। हर जगह स्‍मार्टफोन की जरूरत बढ़ती जा रही है।

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​फ्लाइट में स्‍मार्टफोन​

रिक्‍शा से लेकर बस और ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक में आप सफर के दौरान मोबाइल फोन कैरी करते होंगे। हालांकि फ्लाइट में स्‍मार्टफोन ले जाने के कुछ नियम हैं।

Credit: Istock

​फ्लाइट मोड में फोन​

हवाई जहाज में सफर करते समय आपने ध्‍यान दिया होगा कि यात्रियों को फोन को फ्लाइट मोड में करने की सलाह दी जाती है। लेकिन आखिर इसके पीछे क्‍या वजह है, आपको पता है ?

Credit: Istock

​क्‍या होता है फ्लाइट मोड में​

फोन में फ्लाइट मोड ऑन करते ही जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई, इंटरनेट और कॉलिंग की सेवा बंद हो जाती है। इनके अलावा इनकमिंग और आउटगोइंग भी बंद हो जाती है। एक तरह से कहा जाए तो फोन स्विच ऑफ मान लीजिए।

Credit: Istock

​ये काम कर सकते हैं​

प्‍लेन में स्‍मार्टफोन का फ्लाइट मोड ऑन करने के बाद कुछ चीजें आप कर सकते हैं। जैसे- गेमिंग, फिल्‍म/वेब सीरीज देखना, फोटो क्लिक करना और म्‍यूजिक सुनना इत्‍यादि।

Credit: Istock

​आखिर क्‍या है वजह​

कभी आपने इस पर गौर किया है कि आखिर क्‍यों फोन को जहाज में फ्लाइट मोड पर करने की सलाह दी जाती है ? अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको इसका जवाब देंगे।

Credit: Istock

​ये है कारण​

फ्लाइट उड़ाने के दौरान दरअसल, पायलट कंट्रोल रूम के टच में रहते हैं। ये संपर्क रेडियो वेव के माध्यम से बरकरार रहता है, जो कि प्लेन के नेविगेशन और संचार प्रणाली में भी मदद करता है।

Credit: Istock

​मोबाइल फोन भी टच में​

जिस समय पायलट कंट्रोल रूम से संपर्क में होते हैं उस समय यात्रियों के फोन भी कई सिग्‍नल पकड़ते हैं और संपर्क के दौरान वो तरंगें सिस्टम से जुड़ने लगती हैं।

Credit: Istock

​ये रहता है खतरा​

अगर फ्लाइट में मोबाइल बंद नहीं होंगे तो पायलट और कंट्रोल रूम का संपर्क टूट सकता है और जानकारियां पायलट तक नहीं पहुंच पाएंगी। इसके साथ ही प्‍लेन के क्रैश होने की संभावनाओं पर विराम लग सके इसलिए स्‍मार्टफोन को फ्लाइट मोड पर कराया जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाहुबली और हाथी भी नहीं उठा सकते ट्रेन का एक पहिया, वजन जान चौंक जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें