ट्रेन के डिब्बे में क्यों लगाते हैं M1 का बोर्ड, नहीं जाना तो पछताएंगे
Shaswat Gupta
May 15, 2024
अपने सफर को सुहाना बनाने के लिए आपने ट्रेन से सफर तो किया ही होगा।
Credit: Social-Media
सफर के दौरान कई चीजें ऐसी दिखती हैं जिनके बारे में आपके मन में सवाल भी उठते होंगे।
Credit: iStock
ऐसा ही एक सवाल आपके मन में ट्रेन के डिब्बे पर लगे M1 बोर्ड को देखकर भी आता होगा।
Credit: Social-Media
क्या आपको मालूम है कि, ट्रेन के डिब्बे पर M1 लिखा बोर्ड क्यों लगाया जाता है ?
Credit: Social-Media
अगर आप नहीं जानते हैं तो आप हम आपको बताते हैं जो कि शायद आपको कोई न बता पाया हो।
Credit: Social-Media
दरअसल, M कोड थर्ड एसी इकोनॉमी की रिप्रेजेंट करते हैं जिसमें 3rd AC जैसी सुविधाएं होती हैं।
Credit: Social-Media
M कोड कोच का कंफर्ट और किराया थर्ड एसी कोच की तुलना में कम होता है।
Credit: Social-Media
अगर आपकी टिकट M1 कोच की है तो आप समझ जाइए कि आपको थर्ड एसी इकोनॉमी से जाना है।
Credit: Social-Media
ऐसे में अगर आप किसी दूसरे में डिब्बे में चढ़ गए तो हो सकता है आपको पछताना पड़े।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: स्विमिंग पूल को हिंदी में क्या कहेंगे, जवाब सुनकर खिल उठेगा चेहरा
ऐसी और स्टोरीज देखें