​ट्रेन के आखिरी डिब्‍बे पर LV क्‍यों लिखते हैं, नहीं जाना तो पछताएंगे​

Shaswat Gupta

May 10, 2024

​रेलवे ट्रैक से लेकर ट्रेन तक में कई ऐसी चीजें होती हैं जिनके बारे में किसी को नहीं पता।​

Credit: Social-Media

​हालांकि, रेलवे में हर बोर्ड और हर कोड का अपना कोई न कोई मतलब जरूर होता है।​

Credit: Social-Media

​आज भी हम आपको रेलवे से जुड़ी एक ऐसी अजब-गजब चीज के बारे में बताएंगे।​

Credit: Social-Media

​ट्रेन में क्रॉस लगा आखिरी डिब्‍बा तो आपने देखा होगा, जिसमें LV लिखा होता है।​

Credit: Social-Media

​क्‍या आपको मालूम है कि, ट्रेन के आखिरी डिब्‍बे यानी कोच में LV क्‍यों लिखा जाता है ?​

Credit: Social-Media

सोशल मीडिया पर इसके बारे में कई लोगो ने पूछा जिसके बारे में अब तक किसी को नहीं पता।

Credit: Social-Media

कुछ लोगों ने बताया है कि, LV का मतलब Last Vehicle होता है जो कि खास वजह से लिखते हैं।

Credit: Social-Media

अगर किसी कर्मचारी को ट्रेन में LV लिखा नहीं दिखता तो वह कंट्रोल रूम को सूचित करते हैं।

Credit: Social-Media

​सूचना मिलने के बाद जांच की जाती है कि, कहीं कोई कोच डिब्‍बे से अलग तो नहीं हो गया।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जहन्‍नुम जाने का रास्‍ता क्‍या है, आखिर आज पता चल ही गया

ऐसी और स्टोरीज देखें