​रात में ही क्‍यों होता है किन्‍नरों का अंतिम संस्‍कार, असलियत जानकर कांप जाएंगे​

Shaswat Gupta

Mar 15, 2024

​किन्‍नर वर्ग​

किन्‍नर वर्ग से जुड़े कई ऐसे रहस्‍य हैं जिनके बारे में आज तक किसी को नहीं पता।

Credit: Social-Media/Istock

​किन्‍नरों की मौत​

हालांकि कई बार लोग इस समाज से जुड़े लोगों की मौत के बारे में जानना चाहते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​किन्‍नरों से जुड़े सवाल​

किन्‍नर समाज से जुड़े बहुत से सवाल ऐसे होते हैं जिनका जवाब बहुत मुश्किल होता है।

Credit: Social-Media/Istock

​क्‍या आप जानते हैं​

लेकिन क्‍या आपको ये पता है कि, किन्‍नर समाज शवों का दाह संस्‍कार रात में क्‍यों करता है ?

Credit: Social-Media/Istock

​सुनकर कांप जाएंगे​

आज हम आपको इसकी असली वजह बताएंगे जिसे सुनकर आप भी कांप जाएंगे।

Credit: Social-Media/Istock

​ये भी जानें​

एक खतरनाक बात ये है कि, किन्‍नर शवों को अर्थी में नहीं ले जाते हैं। यहां तक शव को कफन में बांधते नहीं केवल लपेटते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​ये है मान्‍यता​

किन्‍नर वर्ग का मानना है कि कफन में बांधने से आत्‍मा को निकलने में दिक्‍कत होती है।

Credit: Social-Media/Istock

​ये है असली वजह​

मान्‍यता है, अगर कोई आम आदमी किन्‍नर का दाह संस्‍कार देखता है तो उसका पुनर्जन्‍म किन्‍नर के तौर पर ही होता है। यही वजह है कि किन्‍नर दूसरे समुदायों में मौत की खबर बताने से बचते हैं। हालांकि टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Credit: Social-Media/Istock

​रात में शवयात्रा​

इन्‍हीं कारणों के चलते किन्‍नरों की शवयात्रा रात में निकलती है, लेकिन उसमें कोई शामिल नहीं होता है।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​हवाई जहाज में क्‍यों नहीं ले जा सकते थर्मामीटर, बहुत खतरनाक है वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें