May 31, 2023
हम सब बोतल का इस्तेमाल तो करते ही हैं। कभी पानी पीने के लिए, तो कभी कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए। इस्तेमाल के लिए हम ढक्कन खोलते हैं और फिर उसे बंद कर देते हैं। लेकिन, कभी आपने ढक्कन के अंदर रबर डिस्क को देखा है?
Credit: Social-Media
हो सकता है इस पर किसी ने गौर किया हो, जबकि कईयों का तो ध्यान भी नहीं गया होगा।
Credit: Social-Media
दरअसल, बोतल के ऊपर जो ढक्कन लगे होते हैं, उसके अंदर एक गोल रबर लगा होता है।
Credit: Social-Media
अगर आप भी नहीं जानते हैं ढक्कन में रबर क्यों लगा होता है, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: Social-Media
रिपोर्ट के अनुसार, ढक्कन में रबर लगाने के कई कारण होते हैं।
Credit: Social-Media
दरअसल, बोतल में जब कोल्ड ड्रिंक भरी जाती है तो उसे एयर टाइट किया जाता है। उसमें गैस भरी होती है, इसी वजह से खुलने पर कोल्ड ड्रिंक में तेजी से गैस बाहर निकलती है।
Credit: Social-Media
ढक्कन में रबर लगाने की वजह से अगर बोतल के प्रेशर में किसी भी तरह का बदलाव या फिर कोल्ड ड्रिंक के तापमान में फर्क आता है, तो वो रबर झेल लेता है और प्लास्टिक के ढक्कन को खुलने नहीं देता।
Credit: Social-Media
पहले ढक्कनों को पेट से बनाया जाता था। लेकिन, सूर्य की किरणों से वो पानी में घुल सकते हैं, जो काफी खतरनाक हो सकता है। लिहाजा, ढक्कन में नीचे रबर लगा दिया जाता है।
Credit: Social-Media
रबर लगाने का सबसे बड़ा कारण बोतल सील को लेकर होता है। क्योंकि, अगर रबर नहीं हुआ तो पानी या फिर कोल्ड ड्रिंक लीक करने लगेगा।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More