Jun 7, 2023

​प्लास्टिक स्टूल में आखिर क्यों होते हैं छेद, बड़े-बड़े दिग्गज नहीं जानते होंगे​

Kaushlendra Pathak

स्टूल में क्यों होते हैं छेद?

हम सब बैठने के लिए प्लास्टिक स्टूल का इस्तेमाल करते हैं। हर घर में आपको स्टूल जरूर दिख जाएगा। लेकिन, कभी सोचा है जिस प्लास्टिक स्टूल का हम धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं उसमें आखिर छेद क्यों होता है?

Credit: Social-Media

कभी सोचा है आपने?

हो सकता है कई लोगों ने इस पर ध्यान दिया होगा, जबकि कईयों ने गौर भी नहीं किया होगा।

Credit: Social-Media

आज जान लीजिए इसका जवाब

अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं या फिर ध्यान नहीं दिए, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: Social-Media

लोगों की अलग-अलग राय

अक्सर, कई लोग कहते हैं इसका छेद का इस्तेमाल गैस पास करने के लिए होता है, लेकिन यह सच नहीं है।

Credit: Social-Media

तीन कारण है

दरअसल, प्लास्टिक स्टूल में छेद होने के पीछे तीन कारण हैं।

Credit: Social-Media

एक कारण ये है...

छेद स्टूलों की मजबूती को बढ़ता है। जब कोई स्टूल पर बैठता है तो उसका भार इस छेद पर पड़ता है और वो उसके वजन को स्टूल के चारों पैरों पर बराबरी से बांटता है।

Credit: Social-Media

दूसरा कारण ये है...

इसके अलावा छेद से वैक्यूम बनने से बचता है। छेद होने से जब उन्हें एक के ऊपर एक रखा जाता है तो उनके बीच में वैक्यूम नहीं बनता है, जिससे वो आसानी से बाहर आ जाते हैं।

Credit: Social-Media

तीसरा कारण ये है...

तीसरा कारण है उंगली अंदर डालने में सहूलियत। स्टूलों पर छेद बनाया जाता है जिससे लोग उंगली उसमें डालकर उसे उठा सकें।

Credit: Social-Media

अब तो जान गए जवाब

अब तो आप जान गए कि आखिर स्टूल में छेद क्यों किया जाता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: छूट जाएगा पसीना, 5 सेकंड में 11 ढूंढ लिए तो कहलाएंगे बाजीराव सिंघम