May 26, 2023

रेलवे स्टेशनों के नाम के पीछे PH क्यों लिखा होता है, नहीं जानते होंगे आप

Kaushlendra Pathak

स्टेशन के नाम के पीछे क्यों लिखा होता है PH

ट्रेन से यात्रा के दौरान आप कई स्टेशनों से गुजरते होंगे। इस दौरान आपने कई स्टेशन के नाम देखे और सुने होंगे। कुछ स्टेशनों के पीछे जंक्शन, तो कुछ के पीछे सेंट्रल, तो कुछ के पीछे टर्मिनल लिखा होता है। लेकिन, आपने कभी स्टेशन के नाम के पीछे PH लिखा देखा है।

Credit: Social-Media

कुछ लोग जानते होंगे इसके बारे में...

हो सकता है कुछ लोगों ने देखा भी हो, तो कुछ देखकर भी ध्यान नहीं दिए होंगे।

Credit: Social-Media

लेकिन, ऐसा क्यों होता है?

लेकिन, कभी सोचा है कि आखिर स्टेशनों के नाम के पीछे PH क्यों लिखा होता है।

Credit: Social-Media

आज जान लें इसका जवाब

अगर नहीं, तो आज जरूर जान लीजिए ऐसा क्यों लिखा होता है?

Credit: Social-Media

ये होता है मतलब

दरअसल, जिन स्टेशनों के नाम के पीछे PH लिखा होता है उसका मतलब होता है 'पैसेंजर हॉल्ट'।

Credit: Social-Media

केवल पैसेंजर गाड़ियां ही रुकेंगी

किसी स्टेशन के नाम के साथ पीएच लिखा होता है, तो उसका मतलब होता है इस स्‍टेशन पर केवल पैसेंजर गाड़ियां ही रुकेंगी।

Credit: Social-Media

दूसरों से खास होते हैं ये स्टेशन

यहां आपको बता दें कि ये स्टेशन दूसरों से खास होते हैं। क्योंकि, यहां रेलवे की ओर से कोई अधिकारी या कर्मचारी नियुक्त नहीं किया जाता है।

Credit: Social-Media

डी क्लास के स्टेशन होते हैं।

पैसेंजर हॉल्ट डी क्लास के स्टेशन होते हैं। ट्रेनों को रुकने का संकेत देने के लिए यहां कोई सिग्नल भी नहीं होता है।

Credit: Social-Media

अब तो जान गए जवाब

तो आज के बाद जब भी कोई PH का मतलब पूछे तो जरूर बता दीजिएगा।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया का सबसे बदबूदार फल, केवल रईस ही कर सकते हैं अफोर्ड