चेहरा देखने के लिए नहीं होता, आखिर क्यों लगाया जाता है लिफ्ट में शीशा

Aditya Sahu

May 14, 2023

लिफ्ट के अंदर लगा होता है शीशा

आपने कई सारे लिफ्ट के अंदर शीशा लगा देखा होगा।

Credit: istock

क्यों लगाया जाता है शीशा

क्या आपने कभी सोचा है कि लिफ्ट में लगा शीशा किसलिए होता है।

Credit: istock

चेहरा देखने के लिए नहीं होता

आपको लगता होगा कि लोगों को अपना चेहरा देखने के लिए लिफ्ट में शीशा लगाया जाता है।

Credit: istock

होते हैं कई कारण

बता दें कि लिफ्ट में शीशा लगाने के कई कारण होते हैं।

Credit: istock

मनोविज्ञान से जुड़ा है कनेक्शन

लिफ्ट में शीशा लगाने के पीछे की वजह मनोविज्ञान है।

Credit: istock

कई लोग स्पीड से होते हैं असहज

कई लोग ऐसे होते हैं जो लिफ्ट की स्पीड से असहज होने लगते हैं।

Credit: istock

शीशा भटकाता है ध्यान

लिफ्ट में लगा शीशा लोगों का ध्यान भटकाता है।

Credit: istock

कम असहज महसूस करते हैं लोग

शीशे की वजह से लोग कम असहज महसूस करते हैं और खुद को देखते रहते हैं।

Credit: istock

क्लास्टरफोबिक लोगों के लिए हेल्पफुल

जो लोग क्लास्टरफोबिक होते हैं, उनके लिए लिफ्ट में लगा शीशा हेल्पफुल होता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अजब: इस रेलवे जंक्शन से घूम सकते हैं पूरा भारत, दसों दिशा में चलती है ट्रेन

ऐसी और स्टोरीज देखें