Jun 20, 2023

घोड़े को ही नाल क्यों लगाई जाती है, नहीं जानते होंगे आप

Kaushlendra Pathak

घोड़े को नाल क्यों लगाई जाती है?

अक्सर आपने घोड़े की नाल के बारे में सुना होगा या फिर देखा होगा। लेकिन, कभी सोचा है घोड़े को ही नाल क्यों लगाई जाती है। आखिर, ऐसा क्या कारण है जिसके कारण इस जानवर को नाल लगाई जाती है।

Credit: Social-Media

कई लोग इसके बारे में जानते होंगे

इस फैक्ट के बारे में हो सकता है कई लोग जानते होंगे, जबकि कईयों ने ध्यान भी नहीं दिया होगा।

Credit: Social-Media

आज जान लीजिए इसका जवाब

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि घोड़े को नाल क्यों लगाई जाती है, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: Social-Media

सुम की बीमारी हो जाती है।

दरअसल, घोड़े में नाल बंदी ना हो तो उन्हें सुम की बीमारी हो जाती है।

Credit: Social-Media

खुर फटने लगता है।

इस बीमारी में पैर सड़ने लगते हैं और खुर फटने लगता है।

Credit: Social-Media

चलने और दौड़ने में भी दिक्कत ना हो

इसके अलावा नाल इसलिए लगाया जाता है, क्योंकि घोड़े को चलने और दौड़ने में कोई दिक्कत ना हो।

Credit: Social-Media

एक हफ्त से 10 दिनों तक चलती है नाल

ऐसा कहा जाता है कि आमतौर पर घोड़े की एक नाल हफ्ते से 10 दिनों तक चलती है।

Credit: Social-Media

​100 से 200 किलोमीटर तक चल लेता है घोड़ा​

एक नाल की मदद से घोड़ा 100 से 200 किलोमीटर तक चल लेता है।

Credit: Social-Media

नाल लगाने के पीछे ये है कारण

अब तो आप समझ गए कि आखिर घोड़े को नाल क्यों लगाई जाती है?

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: AI ने बनाई स्वतंत्रता सेनानियों की इतनी झक्कास तस्वीर, देखते ही करेंगे सैल्यूट