ट्रक में लोहे की चेन क्यों लटकाई जाती है, बेहद अनोखा है जवाब
Shaswat Gupta
Jan 26, 2024
सड़क पर सबसे बड़े और तेज चलने वाहनों में एक वाहन ट्रक भी आता है।
Credit: Social-Media
हाईवे पर भी आपने ट्रकों को काफी तेजी दौड़ते हुए देखा होगा।
Credit: Social-Media
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि, उसमें लोहे की चेन क्यों बंधी होती है ?
Credit: Social-Media
बता दें कि, ये चेन डिजाइन के लिए नहीं बल्कि किसी दूसरी वजह से बंधी होती है।
Credit: Social-Media
जिनमें पेट्रोल, डीजल टैंक पीछे उन ट्रकों में ये चेन जरूर से जरूर होती है।
Credit: Social-Media
दरअसल, ट्रक के चलते समय फ्रिक्शन से आवेश इकठ्ठा हो जाता है और स्पार्क का खतरा होता है।
Credit: Social-Media
जिसके बाद पेट्रोल से आग लगने जैसे हादसे से बचने को चेन लटकाई जाती है।
Credit: Social-Media
ये लोहे की चेन विद्युत की कुचालक होने के कारण उस आवेश को पृथ्वी में भेज देती है।
Credit: Social-Media
भारत में लगभग हर ट्रक के पीछे आप लोहे की इस चेन को जरूर देख सकेंगे।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: शेक्सपियर नहीं इन्हें कहते हैं अंग्रेजी का पिता, नाम चौंका देगा
ऐसी और स्टोरीज देखें