+91 से ही क्यों शुरू होता है नंबर, चौंकाने वाली है कहानी
Kishan Gupta
Dec 4, 2023
आप सभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते ही होंगे और फोन पर बातें करना भी पसंद ही होगा।
Credit: iStock
Oldest Triplets World Records:
ऐसे में आपने कभी सोचा कि भारत के सभी नंबर्स के आगे +91 कोड क्यों लिखा होता है?
Credit: iStock
इस कोड को कंट्री कोड कहते हैं, जो इंटरनेशनल सब्सक्राइबर्स डायलिंग के नाम से भी जाता है।
Credit: iStock
कंट्री कॉलिंग कोड या कंट्री डायल इन कोड का यूज नंबर के प्रीफिक्स के तौर पर किया जाता है।
Credit: iStock
इस कंट्री कोड का इस्तेमाल एक देश से दूसरे देश में फोन करने के लिए किया जाता है।
Credit: iStock
कंट्री कोड को इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) जारी करता है।
Credit: iStock
आईटीयू यह एक स्पेशल एजेंसी है, जिसकी शुरुआत 17 मई 1865 में हुई थी।
Credit: iStock
दरअसल, किस देश को कौन सा कोड मिलेगा, ये उसके जोन व नंबर पर तय किया जाता है।
Credit: iStock
ऐसे में भारत 9वीं जोन का पहला देश है, इसीलिए भारत का कंट्री कोड +91 है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दिन खत्म हो जाएगा, फिर भी नजर नहीं आएगा 38, क्या आप ढूंढ पाएंगे?
ऐसी और स्टोरीज देखें