May 11, 2023

पानी में बर्फ तैरती है, जबकि शराब में डूब जाती है, जान लें ऐसा क्यों होता है

Kaushlendra Pathak

आखिर ऐसा क्यों होता है?

इस दुनिया में हम रोजाना सैकड़ों-हजारों चीजें देखते हैं, लेकिन ज्यादा गौर नहीं करते हैं कि ऐसा क्यों होता है? या फिर इसके पीछे का कारण क्या है? ये तो हम सब जानते हैं पानी में जैसे ही बर्फ को डालते हैं, वो तैराने लगती है। जबकि, शराब में डालते ही वो डूब जाती है। लेकिन, कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है?

Credit: Social-Media

कौन-कौन जानता है ऐसा क्यों होता है?

इस सवाल को सुनकर ही आप चौंक गए होंगे। हो सकता है कुछ लोग इसके बारे में भी जानते भी होंगे।

Credit: Social-Media

अगर नहीं जानते हैं, तो आज जान लें

जिन लोगों ने इस पर कभी गौर नहीं किया या फिर इसके बारे में नहीं जानते हैं, वो आज जरूर जान लें।

Credit: Social-Media

द्रव का घनत्व ज्यादा होने से ऐसा होता है

दरअसल, किसी द्रव का घनत्व पदार्थ से ज्यादा होगा तो वो उस द्रव में डूब जाएगा।

Credit: Social-Media

पानी का घनत्व ​1.0 प्रति घन सेंटीमीटर​

पानी का घनत्व 1.0 प्रति घन सेंटीमीटर होता है और बर्फ का घनत्व 0.917 प्रति घन सेंटीमीटर होता है।

Credit: Social-Media

इसलिए बर्फ पानी में तैरती है।

लिहाजा, पानी से कम घनत्व होने की वजह से बर्फ पानी में तैरती है।

Credit: Social-Media

एल्कोहल से बर्फ का घनत्व ज्यादा

वहीं, एल्कोहल का 0.789 प्रति घन सेंटीमीटर, जिससे बर्फ का घनत्व ज्यादा है।

Credit: Social-Media

इसलिए अल्कोहल में बर्फ डूब जाती है।

यहीं कारण है कि बर्फ अल्कोहल में डूब जाती है।

Credit: Social-Media

अब तो जान गए जवाब

तो अब जब कभी कोई ये सवाल पूछे तो जरूर जवाब दीजिएगा।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: OMG: 3 लोगों के DNA से हुआ पैदा, यहां जन्मा दुनिया का सबसे अनोखा बच्चा