May 11, 2023
इस दुनिया में हम रोजाना सैकड़ों-हजारों चीजें देखते हैं, लेकिन ज्यादा गौर नहीं करते हैं कि ऐसा क्यों होता है? या फिर इसके पीछे का कारण क्या है? ये तो हम सब जानते हैं पानी में जैसे ही बर्फ को डालते हैं, वो तैराने लगती है। जबकि, शराब में डालते ही वो डूब जाती है। लेकिन, कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है?
Credit: Social-Media
इस सवाल को सुनकर ही आप चौंक गए होंगे। हो सकता है कुछ लोग इसके बारे में भी जानते भी होंगे।
Credit: Social-Media
जिन लोगों ने इस पर कभी गौर नहीं किया या फिर इसके बारे में नहीं जानते हैं, वो आज जरूर जान लें।
Credit: Social-Media
दरअसल, किसी द्रव का घनत्व पदार्थ से ज्यादा होगा तो वो उस द्रव में डूब जाएगा।
Credit: Social-Media
पानी का घनत्व 1.0 प्रति घन सेंटीमीटर होता है और बर्फ का घनत्व 0.917 प्रति घन सेंटीमीटर होता है।
Credit: Social-Media
लिहाजा, पानी से कम घनत्व होने की वजह से बर्फ पानी में तैरती है।
Credit: Social-Media
वहीं, एल्कोहल का 0.789 प्रति घन सेंटीमीटर, जिससे बर्फ का घनत्व ज्यादा है।
Credit: Social-Media
यहीं कारण है कि बर्फ अल्कोहल में डूब जाती है।
Credit: Social-Media
तो अब जब कभी कोई ये सवाल पूछे तो जरूर जवाब दीजिएगा।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More