Apr 19, 2024
काटते ही स्किन फुला देते हैं मच्छर, वजह जान चौंक जाएंगे
Ikramuddinमच्छर गर्मियों में खूब परेशान करते हैं और रात में सोने तक नहीं देते।
मच्छर गर्मियों में ही सबसे ज्यादा काटते हैं और बहुत खुजली होती है।
Here See Resultआपने अक्सर देखा होगा कि मच्छर के काटने की जगह फूल जाती है।
यानी मच्छर जहां काटते हैं वो स्किन लाल होकर फूल जाती है।
मगर कभी सोचा है कि मच्छर के काटने से स्किन क्यों फूल जाती है।
इसका जवाब नहीं जानते हैं तो आ जानकर आप माथा पकड़ लेंगे।
दरअसल मच्छर के काटने के बाद इम्यून सिस्टम एक केमिकल भेजता है।
हिस्टामाइन नाम का ये केमिकल हमारी बॉडी को सुरक्षित रखता है।
इससे डंक वाली जग पर ब्लड फ्लो और व्हाइट ब्लड सेल्स बढ़ जाते हैं।
Thanks For Reading!
Next: पीली साड़ी के बाद अब छाईं कुर्ती वाली मैडम, कौन हैं लेडी पोलिंग ऑफिसर?
Find out More