Mar 14, 2024
करोड़ों लोग एक दिन में भारतीय रेलवे से सफर करते हैं। यात्रा के बीच आपने कभी न कभी एक बोर्ड पर जरूर नजर डाली होगी।
Credit: Social-Media
सफर के दौरान आपने भी सोचा होगा कि, ट्रैक पर नुकीले पत्थर क्यों हैं, ट्रेन के पीछे X क्यों लिखा होता है ? जिनके बारे में आपने Google से जवाब मांगा होगा।
Credit: Social-Media
लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि, रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई क्यों लिखी होती है ?
Credit: Social-Media
इस सवाल का जवाब आपको और कहीं मिले या न मिले लेकिन आज हम आपको इसका जवाब जरूर देंगे।
Credit: Social-Media
दरअसल, समुद्र तल से ऊंचाई को Mean Sea Level कहते हैं। दुनिया में समुद्र का एक समान लेवल है, इसलिए Altitude यानी ऊंचाई को स्पष्ट तरीके से नापने के लिए समुद्र तल को आधार माना जाता है।
Credit: Social-Media
समुद्र तल से ऊंचाई की जानकारी लोको पायलट और गार्ड के लिए होती है। इससे ड्राइवर को रफ्तार बढ़ाने या कम करने का आइडिया लगाने में आसानी होती है।
Credit: Social-Media
समुद्र तल से ऊंचाई अधिक चढ़ाई को चढ़ने के लिए उसे इंजन को कितनी पॉवर देनी पड़ेगी इस बात की ओर भी संकेत देती है।
Credit: Social-Media
अगर बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई लिखी है तो ड्राइवर को ये भी पता चलता है कि, कितना फ्रिक्शन लगाना होगा और कितनी स्पीड रखनी होगी।
Credit: Social-Media
कहते हैं कि, भारत में रेलवे स्टेशन के निर्माण के दौरान समुद्र तल से ऊंचाई की जानकारी रेलवे स्टेशन बनाने और रेल लाइन बिछाने में मदद करती थी। इसी जानकारी को यान में रखकर स्टेशन को बाढ़ और हाई टाइड रोधी बनाया गया।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स