​'V' शेप में क्यों उड़ता है पक्षियों का झुंड, नहीं जानते होंगे आप​

Shaswat Gupta

Jul 3, 2023

​कतार में नजर आते हैं पक्षी​

आपने भी देखा होगा कि आसमान में पक्षियों का झुंड उड़ते समय कतार बनाकर उड़ता है।

Credit: Social-Media

​दूर तक जाते हैं पक्षी​

ऐसे ही कतार बनाकर उड़ते पक्षियों में आगे बढ़ने की होड़ नहीं होती है और वे दूर तक ऐसे ही जाते हैं।

Credit: Social-Media

​गौर किया है कभी​

इस बात पर कभी आपने गौर किया है कि ऐसा क्‍यों है ?

Credit: Social-Media

​वैज्ञानिक भी रहे परेशान​

इस बात के पीछे आखिर क्‍या वजह है साइंस में भी ये बात काफी समय तक सिद्ध नहीं हो सकी थी।

Credit: Social-Media

​हर एक्टिविटी में है साइंस​

हमारे आस पास होने वाले हर एक्टिविटी में साइंस का बड़ा हाथ है।

Credit: Social-Media

​इसलिए 'V' शेप में उड़ते हैं पक्षी​

दरअसल, साइंस ने इसकी दो वजह बताई हैं। पहली, वी शेप में उन्हें उड़ने में आसानी होती है क्‍योंकि इससे आपस में टकराव नहीं होता।

Credit: Social-Media

​दूसरा कारण जानें​

दूसरी ये भी वजह है कि, पक्षियों के झुंड का सिर्फ एक ही पक्षी नेतृत्‍व करता है जो बाकियों को गाइड करता है।

Credit: Social-Media

​लंदन में हुई रिसर्च​

लंदन विश्वविद्यालय के रॉयल वेटरनरी कॉलेज में पक्षियों पर एक रिसर्च भी हुई।

Credit: Social-Media

​ये पता चला​

रिसर्च में पता चला कि, आसमान में उड़ान भरते समय हवा को काटना आसान होता है जो कि पक्षियों को लिए ठीक रहता है क्‍योंकि इससे उनमें एनर्जी बनचती है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाल किले का असली नाम और रंग क्या था, बड़े-बड़े जानकार भी नहीं बता पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें