​गोवा में गोभी मंचूरियन पर लगा बैन, वजह सुनकर हो जाएगी नफरत​

Shaswat Gupta

Feb 6, 2024

​गोभी मंचूरियन एक फ्यूज़न डिश है जो कि भारत में काफी पसंद की जाती है।​

Credit: Social-Media

​अब वेजिटेरियन लोगों की फेवरेट डिश गोभी मंचूरियन पर गोवा में बैन लगा दिया गया है।​

Credit: Social-Media

​दरअसल, मापुसा कलेक्टर तारक अरोलकर पिछले महीने एक मंदिर के भोज में शामिल हुए थे।​

Credit: Social-Media

​वहां उन्‍होंने सिंथेटिक रंग, संदिग्ध सॉस से बनने वाली रेसिपी के पाश वाशिंग पाउडर देखा।​

Credit: Social-Media

​गंदगी में बनने वाले गोभी मंचूरियन को देख उन्‍होंने इसकी बिक्री पर बैन लगाने का फैसला लिया।​

Credit: Social-Media

​रेहड़ी वाले दुकानदार इस पर नाराज हैं और कहा कि कुछ लोगों के कारण निशाना बनाया जा रहा है।​

Credit: Social-Media

MSC अध्यक्ष प्रिया मिश्रा ने बताया कि ऐसे विक्रेता अस्वच्छ परिस्थितियों में काम करते हैं।

Credit: Social-Media

बताया कि, गोभी मंचूरियन बनाने के लिए सिंथेटिक रंगों का उपयोग होता है।​

Credit: Social-Media

​2022 में भी FDI के आदेश पर गोभी मंचूरियन बेचने वाले स्टालों पर रोक लगा दी गई थी।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​अमरूद को संस्‍कृत में क्‍या कहते हैं, नाम सुनकर हर कोई चौंक जाएगा​

ऐसी और स्टोरीज देखें