Mar 29, 2023

ट्रेन में जनरल डिब्बे हमेशा आगे या पीछे ही क्यों होते हैं? आज जान लें

Kaushlendra Pathak

जनरल डिब्बे आगे और पीछे ही क्यों होते हैं?

भारतीय रेलवे की पूरी दुनिया में धूम है। दुनिया का सबसे बड़ा चौथा रेल नेटवर्क भारत में ही है। भारतीय रेल में ऐसी कई खूबियां हैं, जिनकी चर्चाएं हर जगह होती है। इतना ही नहीं करोड़ लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं। लेकिन, यात्रा के दौरान आपने कभी सोचा है कि ट्रेन में जनरल डिब्बे हमेशा आगे या फिर पीछे ही क्यों लगाए जाते हैं।

Credit: Social-Media

ट्रेन में कई तरह के डिब्बे होते हैं

ट्रेन में आमतौर पर स्लीपर, एसी और जनरल डिब्बे लगे होते हैं। लेकिन, जनरल डिब्बा या तो आगे होगा या फिर पीछे।

Credit: Social-Media

आखिर क्या है कारण?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आगे और पीछे ही जनरल डिब्बों को क्यों लगाया जाता है?

Credit: Social-Media

यात्रियों की सुविधाओं के लिए ऐसा किया जाता है

दरअसल, यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही डिब्बों को इस क्रम में लगाया जाता है।

Credit: Social-Media

जनरल डिब्बों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है

रेलवे के मुताबिक, जनरल डिब्बों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है।

Credit: Social-Media

व्यवस्था गड़बड़ा सकती है।

अगर जनरल डिब्बे बीच में होंगे तो पूरी व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी।

Credit: Social-Media

ये भी है कारण

इसके अलावा बोर्ड-डीबोर्ड के काम में भी बाधा आएगी। ऐसे में सामान या यात्री दोनों दिशा में में नहीं जा पाएंगे।

Credit: Social-Media

दो जगहों में बंट जाती है भीड़

इसके अलावा जनरल डिब्बों में बैठने वाली भीड़ एक डिस्टेंस के साथ दोनों जगह में बंट जाती है।

Credit: Social-Media

ये भी फायदा है।

आपात की स्थिति में भी लोगों को बचाने, ट्रेन से बाहर निकालने और स्थिति को नियंत्रित करने में यह सबसे सही मैनेजमेंट है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: देखो हम र को ड़ बोलेंगे...मगर बिहारी मत कहना- कौन हैं नालंदा के साहिल कुमार, जिनकी कविता मचा रही धूम