Apr 22, 2024
ये तो हम सब जानते हैं और देख भी रहे हैं कि आज कल लोग गमलों में पेड़-पौधे लगा रहे हैं। खासकर, शहरी इलाकों में तो गमलों का काफी इस्तेमाल होता है। लेकिन, आज हम आपको गमले के बारे में ऐसी सच्चाई बताएंगे, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
Credit: social-media
आपने भी गमलों में पेड़ जरूर लगाए होंगे।
Credit: social-media
लेकिन, जब बाजार से गमले खरीदते हैं, तो अधिकतर गमलों में छेद होते हैं।
Credit: social-media
उन छेद को देखकर कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है?
Credit: social-media
कुछ जानकार तो जरूर इसके बारे में जानते होंगे।
Credit: social-media
अगर इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
इन छेद को ड्रेनेज होल कहते हैं, जो पानी की निकासी के लिए बने होते हैं।
Credit: social-media
जिन गमलों में ये छेद नहीं होते उनमें लगे पौधे जल्द मर जाते हैं।
Credit: social-media
इसके अलावा छेद होने से सॉल्ट बिल्डअप से पौधों को बचाया जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More