जुगनू क्यों चमकते हैं, उनके पेट में लगे बल्ब को कहां से मिलती है बिजली

Aditya Sahu

Oct 21, 2023

आपने कभी न कभी देखा होगा जुगनू

आपने अपने घर के आस-पास कहीं न कहीं रात में जुगनुओं को जरूर देखा होगा।

Credit: Twitter

अंधेरा होते ही जला लेते हैं अपना बल्ब

आपने देखा होगा कि अंधेरा होते ही जुगनू अपने पेट में लगा बल्ब जला लेते हैं।

Credit: Twitter

कैसे चमकते हैं जुगनू

क्या आपने कभी सोचा है कि जुगनू आखिर कैसे चमकते हैं।

Credit: Twitter

कहां से मिलती है उनको बिजली

क्या आपके दिमाग में यह ख्याल आया कि जुगनुओं को बिजली कहां से मिलती है।

Credit: Twitter

हम बताते हैं इस सवाल का जवाब

तो चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं कि यह चमत्कार कैसे होता है।

Credit: Twitter

मादा जुगनुओं को आकर्षित करना मुख्य उद्देश्य

आपको बता दें कि जुगनू ज्यादातर इसलिए चमकते हैं क्योंकि उन्हें मादा जुगनू को आकर्षित करना होता है। इसके अलावा वह भोजन की तलाश के लिए भी चमकते हैं।

Credit: Twitter

शरीर में होता है एक खास प्रोटीन

जुगनुओं के शरीर में ल्युसिफेरस नाम का एक खास प्रोटीन होता है।

Credit: Twitter

खास प्रोटीन से मिलती है चमक

इसी खास प्रोटीन की वजह से जुगनुओं को चमक मिलती है और वह तीन तरह के रंग में चमकते हैं- लाल, हरा और पीला।

Credit: Twitter

1667 में हुई थी जुगनू की खोज

जुगनू की खोज 1667 में रॉबर्ट बायल नाम के वैज्ञानिक ने की थी। सबसे ज्यादा रोशनी वाले जुगनू वेस्टइंडीज और दक्षिण अमेरिका में पाए जाते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आखिर ट्रेन के पहियों में रबर क्यों नहीं लगाए जाते, बड़ा ही रोचक है कारण

ऐसी और स्टोरीज देखें