Nov 2, 2023
एस्केलेटर में क्यों लगा होता है ब्रश, वजह जान हिल जाएगा दिमाग
किशन गुप्ताइन दिनों आधुनिकीकरण का दौर चल रहा है। हर जगह नई-नई चीजें देखने को मिल रही हैं।
Couple Romantic Danceअब कल बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल और रेलवे स्टेशनों पर आपको एस्केलेटर देखने को मिलता है।
ऐसे में आपने ध्यान दिया होगा कि इन एस्केलेटर के किनारों पर ब्रश लगा होता है।
कई बार देखा जाता है कि कुछ लोग इसमें अपना जूता-चप्पल साफ करते हुए नजर आ जाते हैं।
लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, ये जूता-चप्पल साफ करने के लिए नहीं होता है।
तो क्या आप जानते हैं कि एस्केलेटर में ब्रश क्यों लगा होता है?
बता दें, एस्केलेटर में लगा ये ब्रश लोगों की जान बचाने का काम करता है।
दरअसल, एस्केलेटर की दीवारों और सीढ़ियों के बीच छोटे गैप में कपड़े फंसने का डर होता है।
हाइड्रोलिक होने के कारण ये काफी तेजी से ऊपर-नीचे आते-जाते रहते हैं।
इसमें अगर किसी महिला का दुपट्टा या कोई कपड़ा फंस जाए तो जान भी जा सकती है।
Thanks For Reading!
Next: दुनिया में 42% लोगों का ब्लड ग्रुप O+, मगर ये वाला है सबसे रेयर
Find out More