May 2, 2024
एक कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी 'मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है'। क्योंकि, मछली हमेशा पानी में ही रहती है। लेकिन, कभी सोचा है बिना तैरे मछली आखिर पानी में डूबती क्यों नहीं है?
Credit: social-media
इस सवाल का जवाब या इस फैक्ट के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।
Credit: social-media
अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
इस दुनिया में करीब 35 हजार से ज्यादा मछलियों की प्रजातियां मौजूद हैं। इतना ही नहीं हर साल इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।
Credit: social-media
मछलियां तीन तरह की होती हैं इनमें जॉलेस, कार्टिलेजिनस और बोनी शामिल हैं।
Credit: social-media
बोनी मछलियों के पास अतिरिक्त अंग होते हैं, जिसे स्विम ब्लेडर कहा जाता है।
Credit: social-media
स्विम ब्लैडर की मदद से बोनी मछलियां कई घंटों तक पानी में रह सकती हैं।
Credit: social-media
मछलियां इसमें हवा भर लेती हैं, जिसके कारण वह बिना तैरे भी नहीं डूबती हैं। साथ ही गहराई में भी जा सकती हैं।
Credit: social-media
इन मछलियों का लिवर 75 प्रतिशत तक वजन ऑब्जर्व कर लेता है, जिसके कारण इन्हें तैरने में मदद मिल जाती है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More