Apr 22, 2024
आपमें से लगभग सभी लोगों ने ट्रेन का सफर तो किया ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ट्रेन में सफर के दौरान तड़क-तड़क या खट-खट की आवाज आती है, ऐसा क्यों ?
Credit: Social-Media/Istock
इसके अलावा गौर करने वाली एक बात ये भी है कि, ट्रेन में यात्रियों को झटके भी लगते रहते हैं। लेकिन मेट्रो में ऐसा कुछ नहीं होता है। आज हम आपको इन्हीं वजहों के बारे में बताएंगे।
Credit: Social-Media/Istock
दरअसल, रेलवे ट्रैक पर बिंदु पटरियां और उनकी बनावट है। हजार किलोमीटर लंबी पटरी को कारखाने में बनाकर उसे ट्रैक पर बिछाना काफी मुश्किल है। इसके लिए जो तरकीब लगाई गई है इसी वजह से आवाज आती है।
Credit: Social-Media/Istock
बता दें कि, रेलवे ट्रैक पर पटरियों के छोटे-छोट टुकड़े लाकर उन्हें आपस में जोड़ा गया है। पटरियों के टुकड़ों को आपस में जोड़कर लंबी लाइन बनाई जाती है। यही वजह है ये तड़क-तड़क या खट-खट की आवाज आती है।
Credit: Social-Media/Istock
रेलवे ट्रैक को जिस जगह जोड़ा जाता है वहां हल्का गैप देते हैं। ताकि मौसम में बदलाव हो तो ट्रैक सिकुड़ते या फैलते हैं।
Credit: Social-Media/Istock
गैप इसलिए भी छोड़ते हैं ताकि अगर पटरी में फैलाव हो तो गैप बंद न हो और ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच जाए।
Credit: Social-Media/Istock
बता दें कि, जब गैप के ऊपर से जब ट्रेन गुजरती है तो खट-खट की आवाज आती है और साथ में हल्के झटके लगते हैं। ट्रैक का जोड़ हर 20 मीटर पर होता है इसलिए आवाज भी आती है और झटके भी लगते हैं।
Credit: Social-Media/Istock
फिलहाल अब ट्रैक को एक दूसरे से न मिलाकर साइड से एक-दूसरे से जोड़ा जा रहा है। इससे ट्रेन के पहियों को गैप नहीं पार करना पड़ेगा और झटके के साथ आवाज भी कम आएगी।
Credit: Social-Media/Istock
दरअसल, ये जोड़ मेट्रो ट्रैक पर पटरियों पर भी होते हैं। मगर उसमें इस जोड़ को दूर-दूर लगाया जाता है। पास-पास बने मेट्रो स्टेशन के कारण यात्रियों को इन झटकों के बारे में पता नहीं चलता है। हालांकि ट्रैक पर कहीं गैप थोड़ा ज्यादा हो तो वहां मेट्रो में झटके लगते हैं।
Credit: Social-Media/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स