इंसान की हालत हो जाती है पतली, तोते को क्यों तीखी नहीं लगती मिर्ची

Aditya Sahu

Apr 20, 2024

क्या आपने कभी पाला है तोता

क्या आपने या आपके आस-पास किसी ने कभी तोता पाला है?

Credit: Twitter

जमकर मिर्च खाता है तोता

आपने देखा होगा कि तोता जमकर मिर्च खाता है।

Credit: Twitter

बूझो तो जानें

बिना मिर्च नहीं भरता पेट

तोते का बिना मिर्च के पेट ही नहीं भरता है।

Credit: Twitter

इंसान की हालत हो जाती है पतली

दूसरी तरफ मिर्च खाने में इंसान की हालत पतली हो जाती है।

Credit: Twitter

तोते को क्यों नहीं लगती तीखी

क्या आपने कभी सोचा है कि तोते को मिर्च तीखी क्यों नहीं लगती है।

Credit: Twitter

मिर्च में पाया जाता है कैप्साइसिन

मिर्च में कैप्साइसिन पाया जाता है जो इंसान के मुंह में टीआरपीवा1 रिसेप्टर्स को उत्तेजित करता है।

Credit: Twitter

इस कारण तीखी लगती है मिर्च

इस कारण इंसान को मिर्च खूब तीखी लगती है।

Credit: Twitter

तोते के शरीर में अलग रिसेप्टर्स

दूसरी तरफ तोते के शरीर में अलग रिसेप्टर्स होते हैं। ये कैप्साइसिन को महसूस नहीं कर पाते।

Credit: Twitter

यही है असली कारण

यही वजह है कि तोते को मिर्च नहीं लगती है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का राष्ट्रीय फल है आम, पाकिस्तान का जानकर टपक जाएगी लार

ऐसी और स्टोरीज देखें