सालों-साल लगे रहने के बावजूद ट्रेन की पटरी में क्यों नहीं लगती है जंग

Aditya Sahu

May 6, 2023

आपने भी किया होगा ट्रेन से सफर

हर किसी ने कभी न कभी ट्रेन से सफर किया होगा। आपने भी जरूर ट्रेन से सफर किया होगा।

Credit: twitter

कभी ट्रेन की पटरियों पर किया है गौर?

ट्रेन से यात्रा के दौरान क्या आपने कभी इसकी पटरियों पर गौर किया है?

Credit: twitter

सर्दी, गर्मी और बरसात झेलती हैं पटरियां

ट्रेन की पटरियां सालों-साल से सर्दी, गर्मी और बरसात झेलती हैं।

Credit: twitter

क्यों नहीं लगता है जंग?

क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन की पटरियों में क्यों जंग नहीं लगता है?

Credit: twitter

लोहे में लगता है जंग

वहीं, दूसरी तरफ किसी भी लोहे में बड़ी आसानी से जंग लग जाता है।

Credit: twitter

वजह है बड़ी खास

रेल की पटरियों में जंग न लगने की वजह बड़ी खास है।

Credit: twitter

मैग्नीज स्टील से बनती हैं पटरियां

बता दें कि रेल की पटरियां मैग्नीज स्टील से बनाई जाती हैं।

Credit: twitter

नहीं बनता आयरन ऑक्साइड

ट्रेन की पटरियों में 12 परसेंट मैग्नीज और 0.8 परसेंट कार्बन होता है। इससे पटरियोंं पर आयरन ऑक्साइड नहीं बनता है।

Credit: twitter

नहीं बनता जंग

इसी वजह से ट्रेन की पटरियों पर जंग नहीं बनता है।

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिर्फ दमदार लोग ही पूरा कर पाएंगे यह चैलेंज, 18 सेकंड में ढूंढना है BIG

ऐसी और स्टोरीज देखें