​च‍टकाने पर चट-चट क्‍यों बोलती हैं उंगलियां, बहुत गहरी है वजह​

Shaswat Gupta

Mar 9, 2024

​शरीर की हलचल​

शरीर में बहुत सी ऐसी गतिविधियां ऐसी होती हैं जिनके बारे में पता नहीं चलता।

Credit: Social-Media/Istock

​एक तो पता होगी​

लेकिन एक हलचल है जिसकी ओर आपका ध्‍यान जरूर से जरूर जाता होगा।

Credit: Social-Media/Istock

​उंगलियों से आवाज​

क्‍या आपने कभी सोचा है कि जब आप उंगलियां चटकाते हैं तो चट-चट की आवाज क्‍यों आती है ?

Credit: Social-Media/Istock

​आज समझ लें साइंस​

आज हम आपको इसके पीछे के पूरा साइंस समझा देंगे।

Credit: Social-Media/Istock

​फ्लूइड का होना​

दरअसल, उंगलियों के ज्‍वाइंट में एक किस्‍म का फ्लूइड पाया जाता है।

Credit: Social-Media/Istock

​फ्लूइड के बीच गैस का होना​

इसके अलावा उंगलियों के ज्‍वाइंट में पाए जाने वाले के फ्लूइड के बीच में कार्बन डाई ऑक्‍साइड गैस भरी होती है।

Credit: Social-Media/Istock

​तो ये वजह​

जब आप उंगलियां चटकाते हैं तो कार्बन डाई ऑक्‍साइड के बुलबुले फ्लूइड के बीच फूटने लगते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​आखिर पता चल गया।​

यही वजह है कि उंगलियों को तेजी से मोड़ते या दबाते ही वो चट-चट आवाज करने लगती है।

Credit: Social-Media/Istock

​कुछ लोगों के पास से दोबारा आने लगे​

कुछ लोगों की उंगलियों में बुलबुले जल्‍दी बन जाते हैं इसलिए उनकी उंगलियों से दोबारा आवाज आने लगती है।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​चीन के लोग गुस्‍से में क्‍या कहते हैं, सुनते ही हंसी छूट जाएगी

ऐसी और स्टोरीज देखें