Sep 5, 2023

गोल होने के बावजूद आधा क्यों दिखता है इंद्रधनुष, नहीं जानते होंगे आप

Kaushlendra Pathak

गोल होता है इंद्रधनुष

इंद्रधनुष को तो हम सबने देखा होगा। खासकर, बारिश के मौसम में इंद्रधनुष बहुत ही खूबसूरत दिखता है। हालांकि, लोगों को इंद्रधनुष आधा दिखाई देता है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि इंद्रधनुष दिखने में गोल होता है। लेकिन, ऐसा क्यों होता है इसके बारे में बहुत कम लोगों को होगा पता।

Credit: social-media

इस तरह बनता है इंद्रधनुष

ये तो हम सब जानते हैं आसमान में मौजूद पानी की छोटी-छोटी बूंदों से सूरज की रोशनी गुजरने पर इंद्रधनुष बनता है।

Credit: social-media

आधे वृत के आकार में दिखाई देता है इंद्रधनुष

आसमान में यह आधे वृत के आकार में दिखाई देता है।

Credit: social-media

आखिर आधा ही क्यों दिखाई देता है इंद्रधनुष?

लेकिन, कभी सोचा है गोल होने के बावजूद इंद्रधनुष आधा क्यों दिखाई देता है?

Credit: social-media

ये है कारण

दरअसल, पृथ्वी गोलाकार है, जिसके कारण इंद्रधनुष आधा गोल नजर आता है।

Credit: social-media

इस कारण आधा दिखाई देता है इंद्रधनुष

धरती के गोल आकार की वजह से हमें इंद्रधनुष का सिर्फ आधा ही हिस्सा दिखाई देता है।

Credit: social-media

एक कारण ये भी...

जिसके कारण हम सोचते हैं कि यह अर्धगोलाकार होता है।

Credit: social-media

फ्लाइट से गोल दिखता है इंद्रधनुष

हालांकि, फ्लाइट से इंद्रधनुष गोल दिखाई देता है।

Credit: social-media

तो अब जान गए ना इंद्रधनुष गोल होता है?

अब तो मालूम हो गया आपको कि इंद्रधनुष हकीकत में गोल होता है, लेकिन हमें क्यों आधा दिखाई देता है?

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: एक टीचर ऐसा भी, जब 30 साल छोटी शिष्या के प्यार में दीवाने हो गए थे मटुकनाथ