Sep 5, 2023
इंद्रधनुष को तो हम सबने देखा होगा। खासकर, बारिश के मौसम में इंद्रधनुष बहुत ही खूबसूरत दिखता है। हालांकि, लोगों को इंद्रधनुष आधा दिखाई देता है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि इंद्रधनुष दिखने में गोल होता है। लेकिन, ऐसा क्यों होता है इसके बारे में बहुत कम लोगों को होगा पता।
Credit: social-media
ये तो हम सब जानते हैं आसमान में मौजूद पानी की छोटी-छोटी बूंदों से सूरज की रोशनी गुजरने पर इंद्रधनुष बनता है।
Credit: social-media
आसमान में यह आधे वृत के आकार में दिखाई देता है।
Credit: social-media
लेकिन, कभी सोचा है गोल होने के बावजूद इंद्रधनुष आधा क्यों दिखाई देता है?
Credit: social-media
दरअसल, पृथ्वी गोलाकार है, जिसके कारण इंद्रधनुष आधा गोल नजर आता है।
Credit: social-media
धरती के गोल आकार की वजह से हमें इंद्रधनुष का सिर्फ आधा ही हिस्सा दिखाई देता है।
Credit: social-media
जिसके कारण हम सोचते हैं कि यह अर्धगोलाकार होता है।
Credit: social-media
हालांकि, फ्लाइट से इंद्रधनुष गोल दिखाई देता है।
Credit: social-media
अब तो मालूम हो गया आपको कि इंद्रधनुष हकीकत में गोल होता है, लेकिन हमें क्यों आधा दिखाई देता है?
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More