Jul 18, 2024
आखिर बंदर क्यों नहीं जान पाता अदरक का स्वाद, जान लीजिए
Kishan Guptaकहते हैं हमारा जीवन ही कहावतों से जुड़ा हुआ है।
बचपन से ही हम सभी अपने आसपास के लोगों से कई सारी कहावतें सुनते आ रहे हैं।
इनमें कुछ तो ऐसे हैं, जो हर रोज सुनने को मिलते हैं।
ऐसे ही एक कहावत के बारे में आज हम आपको बताएंगे।
'बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद..' आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी।
लोग बात-बात में इस मुहावरें का इस्तेमाल करते रहते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बंदर अदरक का स्वाद क्यों नहीं जानता?
दरअसल, अदरक में कोई स्वाद नहीं होता है - ना खट्टा, ना मीठा और ना तीखा, ना कड़वा।
इसीलिए बंदर अदरक के स्वाद को पहचान नहीं पाता।
Thanks For Reading!
Next: डीजल को हिंदी में कहते हैं क्या, बड़े-बड़े जानकार भी नहीं बता पाएंगे
Find out More