Sep 19, 2024

शहरों के नाम के आगे आखिर पुर क्यों लगाते हैं, चौंका देगा कारण

Kaushlendra Pathak

गांव, शहरों के नाम

दुनिया में हर देश, राज्य, शहर और गांव का कुछ ना कुछ नाम जरूर होता है। सभी की अपनी-अपनी खासियत और विशेषताएं हैं।

Credit: social-media

आपने भी जरूर देखा होगा

आज तक आपने कई गांव देखे होंगे या फिर उसके बारे में सुना होगा।

Credit: social-media

नामों के आगे 'पुर'

इतना ही नहीं कुछ गांव या शहर ऐसे भी हैं, जिनके नाम के आगे 'पुर' लगा होता है।

Credit: social-media

आखिर ऐसा क्यों होता है?

लेकिन, कभी सोचा है आखिर गांव या शहरों के नाम के आगे 'पुर' क्यों लगा होता है।

Credit: social-media

आज जान लीजिए जवाब

अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

'पुर' शब्द का इतिहास

'पुर' शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया है, जिसका मतलब किला या शहर होता है।

Credit: social-media

ये है कहानी

कोई भी राजा या महाराजा जगहों का निर्माण करने के बाद उसके आगे 'पुर' लगा देते थे।

Credit: social-media

जयपुर

इतिहासकारों के अनुसार, राजा जयसिंह ने जयपुर शहर का निर्माण करवाया था, जिसे आज तक हम लोग जयपुर नाम से जानते हैं।

Credit: social-media

अब तो जान गए जवाब

अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते थे, तो अब जरूर याद रखिएगा।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: गधा कितना वजन उठा सकता है, सोच से भी परे है जवाब