Sep 19, 2024
दुनिया में हर देश, राज्य, शहर और गांव का कुछ ना कुछ नाम जरूर होता है। सभी की अपनी-अपनी खासियत और विशेषताएं हैं।
Credit: social-media
आज तक आपने कई गांव देखे होंगे या फिर उसके बारे में सुना होगा।
Credit: social-media
इतना ही नहीं कुछ गांव या शहर ऐसे भी हैं, जिनके नाम के आगे 'पुर' लगा होता है।
Credit: social-media
लेकिन, कभी सोचा है आखिर गांव या शहरों के नाम के आगे 'पुर' क्यों लगा होता है।
Credit: social-media
अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
'पुर' शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया है, जिसका मतलब किला या शहर होता है।
Credit: social-media
कोई भी राजा या महाराजा जगहों का निर्माण करने के बाद उसके आगे 'पुर' लगा देते थे।
Credit: social-media
इतिहासकारों के अनुसार, राजा जयसिंह ने जयपुर शहर का निर्माण करवाया था, जिसे आज तक हम लोग जयपुर नाम से जानते हैं।
Credit: social-media
अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते थे, तो अब जरूर याद रखिएगा।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More