Jul 31, 2023

हवाई जहाज के दरवाजे हमेशा बाईं तरफ ही क्यों खुलते हैं, दिलचस्प है कारण

Kaushlendra Pathak

दरवाजे बाईं तरफ ही क्यों खुलते हैं?

जब कभी हम हवाई जहाज से यात्रा करते हैं, तो अंदर चढ़ने के लिए दरवाजे हमेशा बाईं तरफ ही खुलते हैं। लेकिन, क्या आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है? आखिर दरवाजे दाईं तरफ क्यों नहीं खुलते हैं।

Credit: social-media

Play Optical illusion

आखिर क्या है इसमें खास?

आप सोच रहे होंगे कि इसमें खास और अलग क्या है?

Credit: social-media

दिलचस्प है कारण

तो हम आपको बता दें कि दरवाजे बाईं तरफ खुलने के पीछे भी दिलचस्प कारण है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते होंगे।

Credit: social-media

क्या आप जानते हैं इसका जवाब?

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि दरवाजे हमेशा बाईं तरफ ही क्यों खुलते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

ये है इतिहास

दरअसल, काफी समय पहले समुद्री जहाज में बाईं ओर को बंदरगाह के तौर पर जाना जाता है और दाईं ओर को स्टारबोर्ड के रूप में जाना जाता है।

Credit: social-media

दाईं तरफ का इतिहास

इसमें चप्पू और स्टीयरिंग को दाईं तरफ रखा गया। जबकि, चढ़ना और उतरना बाईं ओर से किया गया।

Credit: social-media

यहीं से शुरू हुई परंपरा

यहीं से ये परंपरा शुरू हुई और एविएशन सेक्टर में भी इसे लागू किया गया।

Credit: social-media

इसलिए यात्री बाईं तरफ से चढ़ते हैं

यही कारण है कि यात्री विमान में हमेशा बाईं ओर से ही चढ़ते हैं।

Credit: social-media

सामान दाईं तरफ रखा जाता है।

इसके अलावा प्लेन में यात्रियों का सामान दाईं ओर से रखा जाता है। साथ ही ईंधन भी दाईं ओर से भरा जाता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: लाल या पीली नहीं हमेशा सफेद क्यों होती है ट्यूबलाइट की रोशनी, आज जान लीजिए