Sep 20, 2024
भारतीय इतिहास में एक से बढ़कर एक योद्धा हुए हैं। कईयों की कहानियां आज भी प्रचलित हैं। इसी में एक नाम महाराणा प्रताप का है।
Credit: social-media
महाराणा प्रताप एक ऐसा शूरवीर योद्धा थे, जिन्होंने मुगलों के सामने कभी घुटने नहीं टेके।
Credit: social-media
कई दुश्मन भी उनकी बहादुरी के कायल थे।
Credit: social-media
आज हम आपको महाराणा प्रताप के बारे में ऐसी जानकारी देंगे, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।
Credit: social-media
महाराणा प्रताप हमेशा अपने साथ दो तलवार रखा करते थे।
Credit: social-media
अब आप सोच रहे होंगे कि एक म्यान में आखिर महाराणा प्रताप दो तलवार क्यों रखा करते थे।
Credit: social-media
दरअसल, दूसरी तलवार को अपने दुश्मन के लिए रखते थे।
Credit: social-media
दरअसल, उनकी मां ने नसीहत दी थी कि कभी किसी निहत्थे पर वार नहीं किया जाता है। यही कारण है कि महाराणा प्रताप हमेशा अपने पास दो तलवार रखते थे।
Credit: social-media
अगर दुश्मन उन्हें निहत्था दिख जाता है, तो दूसरी तलवार वो उन्हें दे देते थे।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More