बुलडोजर का रंग पीला ही क्यों होता है, वजह पर यकीन करना मुश्किल
Shaswat Gupta
Jun 29, 2024
कंसट्रक्शन के काम के दौरान आपने बुलडोजर गरजते जो देखा ही होगा।
Credit: Istock
ये रहा जवाब
क्या आपने कभी बुलडोजर मशीन के कलर पर गौर किया है ?
Credit: Istock
निर्माण आदि में काम आने वाला बुलडोजर आपको हमेशा पीले रंग में ही दिखता होगा।
Credit: Istock
आज हम आपको इसके बारे में ही बताएंगे कि इसका कलर पीला ही क्यों होता है ?
Credit: Istock
You may also like
खाली जगह भरना है सिर्फ एक ही शब्द, फिर प...
वो कौन सा फल है जो पेड़ पर कभी नहीं पकत...
कई जगहों पर लोग बुलडोजर को जेसीबी के नाम से भी बुलाते हैं।
Credit: Istock
जबकि जेसीबी का पुराना बैकहो लोडर था जो कि अन्य कामों में प्रयुक्त होती थी।
Credit: Istock
बताते हैं कि, रिफ्लेक्शन के कारण ही बुलडोजर को पीला रंग दिया गया था।
Credit: Istock
पीला रंग दूर से ही फोकस मारता है और हादसों से लोग बच जाते हैं।
Credit: Istock
यही वजह है कि बुलडोजर को हमेशा पीले रंग में ही देखा जाता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: खाली जगह भरना है सिर्फ एक ही शब्द, फिर पढ़ते ही झूम उठेंगे आप
ऐसी और स्टोरीज देखें