​एस्‍केलेटर के किनारे क्‍यों लगा होता है ब्रश, वजह सुनकर चौंक जाएंगे

Shaswat Gupta

Mar 20, 2024

​शॉपिंग मॉल्‍स, रेलवे-मेट्रो स्‍टेशनों पर आपने एस्‍केलेटर जरूर देखे होंगे।​

Credit: Istock/Social-Media

​इन एस्‍केलेटर्स के साइड में एक ब्रश होता है जिससे कभी-कभी लोग जूते साफ करते दिखते हैं।​

Credit: Istock/Social-Media

लेकिन क्‍या आपको मालूम है एस्‍केलेटर्स के साइड में लगे इस ब्रश का क्‍या काम होता है ?

Credit: Istock/Social-Media

​दरअसल, इसकी वजह बहुत गहरी है और अगर आप भी जूते साफ करते हैं तो बंद कर देंगे।​

Credit: Istock/Social-Media

​बता दें कि एस्‍केलेटर के किनारे ब्रश वॉल और साइड के बीच का गैप भरने के लिए लगे होते हैं।​

Credit: Istock/Social-Media

​एस्‍केलेटर की सीढ़ी-स्‍टैंड के बीच गैप होता है, अगर से नहीं होगा तो सीढ़ी आगे नहीं बढ़ेगी।​

Credit: Istock/Social-Media

​कई बार एस्‍केलेटर में दुपट्टा या सिक्‍के जैसी चीजें फंस जाती हैं जिनसे ये ब्रश बचाता है।​

Credit: Istock/Social-Media

​सीढ़ी पर बने गैप में आने वाली हर चीज को ब्रश डायवर्ट कर देता है जिससे खराबी नहीं आती।​

Credit: Istock/Social-Media

​लेकिन अगर इसमें सिक्‍का या कुछ और फंसा तो एस्‍केलेटर रिपेयरिंग में बहुत खर्च आता है।​

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चिड़िया रानी की इस खूबसूरत तस्वीर में छिपा है तीन अंतर, क्या आपको मिला?

ऐसी और स्टोरीज देखें