बिजली की नंगी तारों पर बैठे रहते हैं पक्षी, फिर उन्हें क्यों नहीं लगता करंट

Aditya Sahu

Jul 16, 2024

जरूर देखा होगा आपने

आपने यह जरूर देखा होगा कि पक्षी अक्सर बिजली की तारों में बैठते हैं।

Credit: Twitter

नंगी होती हैं ये तारें

आपको बता दें कि ये तारें बिल्कुल नंगी होती हैं।

Credit: Twitter

नहीं होती प्लास्टिक कोटिंग

यानि कि इन तारों पर कोई प्लास्टिक कोटिंग नहीं होती है।

Credit: Twitter

इंसान छू ले तो हो जाए मौत

अगर कोई इंसान इन तारों को छू ले तो यकीनन उसकी मौत हो जाए।

Credit: Twitter

पक्षियों को क्यों नहीं लगता करंट

फिर यह सवाल उठता है कि बिजली की नंगी तारों पर बैठे पक्षियों को करंट क्यों नहीं लगता है।

Credit: Twitter

कारण जान होंगे हैरान

इसका कारण जानकर यकीनन आप हैरान रह जाएंगे।

Credit: Twitter

पंख की वजह से नहीं लगता करंट

बता दें कि पक्षियों के पंख इंसुलेटर के रूप में काम करते हैं, इस कारण उन्हें करंट नहीं लगता है।

Credit: Twitter

किसी और चीज से नहीं होता संपर्क

जब पक्षी तार पर बैठती है तो उसका किसी और चीज से संपर्क नहीं होता है, इस कारण इलेक्ट्रॉन अपना संपर्क पूरा नहीं कर पाता है।

Credit: Twitter

इलेक्ट्रॉन का सर्किट पूरा होना जरूरी

बता दें कि किसी कंडक्टर में इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह से बिजली आती है। किसी और चीज के संपर्क में न आने पर इलेक्ट्रॉन अपना सर्किट पूरा नहीं कर पाता। इससे करंट नहीं लगता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल के बीच कहीं छिप गया 'बिल', जिसकी आंखें होगी सही वही ढूंढ पाएगा

ऐसी और स्टोरीज देखें