Sep 2, 2024

केला आखिर टेढ़ा ही क्यों होता है, सच्चाई जान चकरा जाएगा दिमाग

Kaushlendra Pathak

अनोखी चीजें

ये दुनिया अनोखी चीजों से भरी हुई है। यहां ऐसी-ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में कई बार हम आप सोच भी नहीं सकते। इसके अलावा कुछ अनोखी सच्चाई है, जिसके बारे में जानकर लोग हैरान रह जाते हैं।

Credit: social-media

चौंकाने वाली सच्चाई

आज हम आपको एक ऐसी सच्चाई के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानकर एक पल के लिए आप हैरत में पड़ जाएंगे।

Credit: social-media

केला टेढ़ा क्यों होता है?

केले का इस्तेमाल तो हम सब करते हैं, लेकिन कभी सोचा है कि आखिर केला टेढ़ा क्यों होता है?

Credit: social-media

कच्चा सीधा पका टेढ़ा

दरअसल, कच्चा केला हमेशा सीधा रहता है, जबकि पका केला टेढ़ा हो जाता है।

Credit: social-media

आज जान लें जवाब

अगर इसके बारे में आप नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

​नेगेटिव जियोट्रॉपिज्म​

रिपोर्ट्स के अनुसार, जब केला बढ़ रहा होता है तो वह नेगेटिव जियोट्रॉपिज्म की प्रक्रिया से गुजरता है।

Credit: social-media

​​पॉजिटिव जियोट्रॉपिज्म ​

वहीं, ग्रैविटी की दिशा में ग्रोथ होने को पॉजिटिव जियोट्रॉपिज्म कहते हैं। केले उल्टे लगे होते हैं, उसका निचला भाग ऊपर की ओर होता है।

Credit: social-media

ये है फैक्ट

जैसे-जैसे केला लंबा होने लगता है उनका निचला हिस्सा सूर्य की दिशा में ऊपर की ओर बढ़ने लगता है।

Credit: social-media

अब तो जान गए जवाब

यहीं कारण है कि केले का आकार टेढ़ा हो जाता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: चीन में कितने % लोग देशभक्त हैं, भारत-पाकिस्तान का आंकड़ा हिला ही देगा